कांकेर

अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग पर नक्सल बैनर, पत्रकारों पर कई आरोप
06-Feb-2022 10:04 PM
अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग पर नक्सल बैनर, पत्रकारों पर कई आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 6 फरवरी।
अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर टांगे, जिसमें उन्होंने कोयलीबेड़ा इलाके में काम करने वाले दो पत्रकारों पर जन धन खाता खोलकर ग्रामीणों को लूटने जैसे आरोप लगाए है। इसके अलावा नक्सलियों ने कोंडागांव के एक व्यापारी पर ताड़ोकी क्षेत्र में जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।

नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन को लेकर भी एक बार फिर ग्रामीणों को इसका विरोध करने के लिए चेतावनी दी है।

ज्ञात हो कि नक्सलियों की बौखलाहट इस बात से नजर आ रही है कि अब वो जिन पत्रकारों को जनता की आवाज बताते थे, उन पर ही अब आरोप मढक़र उन्हें धमकियां दे रहे हैं। इसके पहले बीजापुर में 15 पत्रकारों पर नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी दी थी और अब कांकेर में नक्सली यही काम करते नजर आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट