कांकेर

चाकूबाजी, 2 बंदी, 2 की तलाश
03-Feb-2022 9:49 PM
चाकूबाजी, 2 बंदी, 2 की तलाश

कांकेर, 3 फरवरी। लखनपुरी के वार्षिक मेला में झूला झूलने के नाम पर हुए विवाद व चाकूबाजी में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनपुरी के वार्षिक मेले में झूला झुलाने के दौरान लक्की पटेल का कपड़ा फट गया था, जिसको लेकर अन्य व्यक्ति के साथ विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि लक्की पटेल व उसके साथी झुला झुलाने वाले युवक पर चाकू से वार कर दिये, जिससे युवक घायल हो गया था। मामले की रिपोर्ट होने के बाद से ही अन्य दो आरोपी फरार हो गए थे। चाकूबाजी के वारदात में सम्मिलित दोनों आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज करने के बाद चारामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टेकेंद्र साहू( उर्फ तेमन साहू) व दिलीप साहू को उनके गृह निवास लखनपुरी से पकड़े गए थे। दोनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं अन्य दो आरोपी लक्की पटेल व नोवेल साहू अभी भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट