कांकेर

सडक़ किनारे मिले नवजात की हुई थी हत्या
17-Jan-2022 9:21 PM
सडक़ किनारे मिले नवजात की हुई थी हत्या

पीएम रिपोर्ट में खुलासा, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 17 जनवरी। 
जिले में 12 जनवरी को सडक़ के किनारे मिले नवजात की मौत नहीं बल्कि हत्या थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भानुप्रतापपुर दल्लीराजहरा स्टेट हाईवे पर टेकातोड़ा के पास 12 जनवरी को एक नवजात बालक का शव मिला था। पुलिस ने अपराध कायम करने के बाद आसपास के इलाके में लगातार इसकी पता तलाशी की थी, लेकिन इसकी जानकारी नहीं मिली।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात सामने निकल कर आई कि नवजात के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसके सिर की हड्डी टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने ग्राम पंचायत साल्हे के आश्रित ग्राम टेकातोड़ा निवासी सहादूर पद्दा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ  शिशु की हत्या का मामला दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट