कांकेर

परामर्श केंद्र के प्रयास से दो परिवार की खुशियां लौटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 31 दिसंबर। गलतफ हमी का शिकार होकर 18 वर्ष पूर्व जुदा हुए पति-पत्नी को परिवार परामर्श केन्द्र के प्रयास से मनमुटाव दूर कर एक होने राह दिखाई। इसी तरह एक वर्ष पूर्व अलग हुए पति-पत्नी भी एक हुए। परामर्श केंद्र के प्रयास से आज दो परिवार की जिंदगी बिखरने से बच गई।
पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय रायपुऱ के आदेश पर पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा गठित जिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम ने एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर आपसी मन-मुटाव को लेकर बिछड़े हुए पति-पत्नी को परिवार परामर्श केन्द्र कांकेर के सदस्य मनोचिकित्सक डॉ. के.के. ध्रुव, शिक्षाविद् ममता गोस्वामी (प्राचार्य), कानूनविद् रेखा निषाद (अधिवक्ता), सामाजिक कार्यकर्ता पद्मनी साहू, अवधेश लारिया, दयालू राम साहू उप निरीक्षक ने दोनों पीडि़त महिलाओं व उनके पति, परिजनों को तीन काउंसलिंग में अथक प्रयास कर एक साथ जीवन यापन करने आपसी वाद-विवाद वैमनस्यता को सुलझाया।
आवेदिका कमलेश्वरी यदु पति खेमनारायण यदु ग्राम कंडेल की आवेदन थाना चारामा से प्राप्त हुआ था। जिसमें पति-पत्नि 18 वर्ष शादी के उपरांत कुछ गलत फहमियों से आपस में मन-मुटाव होकर आवेदिका मायके में रह रही थी। दोनों परिवार समस्या को सुलझाने कई दफा सामाजिक बैठक में बात रखे थे, किन्तु सुलह नहीं हो पाने के कारण आवेदिका कानून की शरण ली थी।
रीना बघेल पति पवन बघेल ग्राम केंवटीनटोला चौकी कच्चे की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी, जो दोनों परिवार के मध्य गलतफहमी में आकर पति-पत्नी व दोनों परिवार के मध्य विवाद उत्पन्न होने से पृथक-पृथक रह रहे थे, जिसे जिला परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा दोनों परिवारों को लगातार तीन बार तलब कर अथक प्रयास से समझाकर परिवार को जोडऩे में सफलता मिली। दोनों परिवार के सदस्यों ने जिला परिवार परामर्श केन्द्र के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किये।