कांकेर

मजदूरी नहीं देने पर हत्या कर लूट, हफ्ते भर बाद ससुराल से बंदी
08-Dec-2021 8:50 PM
मजदूरी नहीं देने पर हत्या कर लूट, हफ्ते भर बाद ससुराल से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 8 दिसंबर । बोरवेल कंपनी में काम करने वाले मजदूर की मजदूरी नहीं देने पर आरोपी मजदूर ने एजेंट की टंगिया से वार कर हत्या कर दी व उसके पास रखे रकम और मोटर सायकल को लूट कर फरार हो गया। एक सप्ताह  बाद पखांजूर पुलिस ने आरोपी को उसके ससुराल खेरकटा गांव से पकडक़र इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली।  

पुलिस के अनुसार 30 नवंबर की सुबह फुल सिंह टेकाम ग्राम बड़े पराली थाना बडग़ांव निवासी ने  रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा बैसाखु राम जो 1 वर्ष पहले बोर गाड़ी में काम करने गया था। वह पांच-छ: माह पहले तेंदूपत्ता तुड़ाई के समय ग्राम बड़े पराली आया था। कुछ देर घर में रुकने के बाद काम पर बाहर जाने की बात कहकर निकल गया था। उसके बाद वह घर नहीं आया। कुछ देर बाद उसका शव ओटेनाला उडुमगाव में देखने की बात सुनने में आई।

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में पखांजूर थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में पखांजूर पुलिस द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर लगातार नक्सली ग्रामों में जाकर कैंप कर लोगों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था।

पुलिस को पता चला कि एक वर्ष पूर्व बड़े पराली निवासी बैसाखु टेकाम बोर गाड़ी में एजेंट का काम करता था, वह आसपास के लडक़ों को तमिलनाडु ले जाकर बोर गाड़ी में काम दिलाता था। बदले में बोर गाड़ी मालिक से अच्छा खासा कमीशन मिलता था। बैसाखु मजदूरों का मजदूरी भी खुद ही हजम कर लेता था। बीते वर्ष में मजदूरी का लगभग 15000 को बैसाखु ने आरोपी को नहीं दिया था। जिससे आरोपी उससे रंजिश रखता था, वह बैसाखु से पैसा वसूलने की फिऱाक में था।

29 नवंबर को मानपुर चौक के पास होटल में बैसाखु नाश्ता कर रहा था, वहीं पर आरोपी उससे मिला। कुछ बातचीत करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 08 एई 8093 से खेरकटा गये । वहां जाकर साथ में दारु पिए। दारु का भुगतान करते समय बैसाखु के पास नोट का बंडल देखकर आरोपी का दिमाग ठनका। इतना रकम होते हुए भी उसकी मजदूरी नहीं देने से उसको मार कर पैसा लूटने की नीयत से ओटेनाला पुलिया पर आरोपी ने बैसाखु से मोटरसायकल रोकने कहा। आरोपी पेशाब करने का बहाना बनाकर टंगिया को लेकर किनारे में खड़ा हो गया।  जैसे ही बैसाखु पुल में बने सीमेंट के चबूतरे में बैठा, आरोपी पास में आकर बैसाखु के सिर पर टंगिये से जोरदार प्रहार किया। जिससे बैसाखु जमीन पर लहुलुहान होकर गिर गया। वार इतना घातक था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या करने के बाद आरोपी मृतक के मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया, बाद में ग्राम खेरकट्टा अपनी पूर्व पत्नी के पिता के घर पहुंचकर मोटरसाइकिल को उसके घर में खड़ा कर दिया और ससुर को कुछ नहीं बताया, कुछ दिन वहीं रहा और मानपुर क्षेत्र में ही घूम-घूम कर दारु पीने लगा। बीट प्रणाली व स्थानीय मुखबिरी से इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में काफी मदद मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट