कांकेर

अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
22-Nov-2021 5:11 PM
अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

कांकेर, 22 नवंबर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसारबालदिवस 14 से 20 नवंबर ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के तहत् बाल सुरक्षा सप्ताह का जिला मुख्यालय एव जिले के  प्रत्येक पुलिस अनुभाग/थाना, चौकी क्षेत्र में बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत् जिले के स्कूलों वछात्रावास के छात्र/छात्राओं को गुडटच, बेडटच, पॉक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, सायबर क्राईम, बालश्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही रंगोली, निबंध लेखन एवं खेलकूद, चित्रकारी एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरानमुख्य अतिथि द्वाराअपनेउद्बोधनमें उपस्थित स्कूली बालक/बालिकाओं को बाल सुरक्षा टीम द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार की जानकारियों को हमेशा याद रखकर स्वयं व घर परिवार, समाज तथा देश की सुरक्षाअपराध से बचाने अनुशरण करने बताया गया।
 


अन्य पोस्ट