कांकेर

पेट्रोल-डीजल की दर कम करने की मांग
07-Nov-2021 8:45 PM
पेट्रोल-डीजल की दर कम करने की मांग

भाजयुमो का पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 7 नवंबर।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कांकेर मंडल के द्वारा पेट्रोल पंप के समक्ष प्रदर्शन कर भूपेश सरकार को पेट्रोल-डीजल की दरों में कम करने की मांग की गई।

 युवा मोर्चा द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में डीजल में 10 रुपए प्रति लीटर व पेट्रोल में 5 रुपए प्रति लीटर की दी गई राहत के लिए धन्यवाद देते हुए राज्य सरकार को दर में कमी करने की चुनौती दी है । प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री टेकेश्वर शंकर जैन ने कहा कि एनडीए शासित राज्यों में केंद्र के साथ राज्य स्तर पर भी पेट्रोल डीजल की दरों में कमी की गई है। भूपेश सरकार को सीख लेते हुए छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल डीजल की दरों में कटौती करनी चाहिए।

प्रदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल युवा मोर्चा कांकेर मंडल अध्यक्ष धनेंद्र ठाकुर ं दीपक खटवानी जी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र नाग , जयंत, शशांक सलाम, भानु नेताम  रोशन साहूचौहान ,पीयूष वालेचा, विजय लखवानी ,गोलू गुप्ता, कृष्णा पांडे, भुपेन्द्र देवांगन, राजेश्वर यादव, योगेश ठाकुर , कबीर बनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट