कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 6 नवंबर। थाना छोटेबेठिया क्षेत्रातंर्गत नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील ग्राम ताड़वेली के जंगल में बना नक्सली स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पी.सुन्दरराज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, एस.के. त्यागी महानिरीक्षक बीएसएफ भिलाई, बालाजी राव सोमावार पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, तेजेन्दर पाल सन्धु उप महानिरीक्षक बीएसएफ दुर्ग के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर, धनंजय मिश्रा कमांडेण्ट 132वीं वाहिंनी बीएसएफ बांदे के निर्देशन, जी.एन.बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेषन कांकेर, मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के पर्यवेक्षण में गत दिवस एग्रेसिवऑप्स के तहत् 132 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी मरबेड़ा, पानावार से गिरीष कुमार एसी, बी.के. रॉय इंस्पेक्टर, विजय पाल सिंह इंस्पेक्टर के हमराह बीएसएफ$डीईएफ की संयुक्त टीम थाना छोटेबेठिया क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम मरबेड़ा, ताड़वेली, रेंगावाही, जोनावार, माड़पखांजूर, उलिया की ओर नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी।
3 नवंबर को नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान बीएसएफ डीईएफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ताड़वेली के पास जंगल में माओवादियों द्वारा मृत माओवादी की याद में बनाये गये नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया।
सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील उक्त क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों में अंकुश लगने से ग्रामीणों को भय मुक्त वातावरण मिला है।