कांकेर

प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए युवाओं को एसडीएम ने दिए टिप्स
01-Nov-2021 6:10 PM
प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए युवाओं को एसडीएम ने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भानुप्रतापपुर, 1 नवंबर। नगर सहित क्षेत्र के प्रतिभावान युवा जो पढ़ाई व अपने कैरियर के प्रति गंभीर हंै, ऐसे युवाओं के लिए एसडीएम जितेन्द्र यादव  समय निकालकर पीएससी एवं यूपीएससी से संबंधित अध्यापन कराते हुए उनके मार्गदर्शक बने हुए हंै।

अब तक नगर में तीन बार पीएससी एवं यूपीएससी से संबंधित  कार्यक्रम का आयोजन किये जा चुके हंै, जिनमें एक सौ से अधिक युवा शामिल होकर अपने सपने को गढऩे में लगे हुए हैं।

नगर पंचायत के सभागार में आयोजित पीएससी एवं यूपीएससी गाइडेंस कार्यक्रम के तहत श्री यादव अने युवाओं से कहा कि जो युवा अपने पढ़ाई व कॅरियर को लेकर गंभीर हैं, लेकिन पैसे सहित कई तरह के समस्याओं के चलते वे बाहर जाकर कोचिंग नहीं कर सकते, ऐसे लोगों के लिए पढ़ाई के साथ हर संभव मदद की जाएगी। लेकिन उनमें से कई युवा केवल समय बिताने के लिए आते हंै, ऐसे लोगो के लिए मैं सख्त हूँ क्योंकि मैं आप लोगों के भविष्य बनाने के लिए अपने बहुमूल्य समय निकालकर आया हूँ।

कार्यक्रम में श्री यादव ने प्रमुख रूप से भारत का संविधान जिनमें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 5-11 नागरिकता एवं मौलिक कर्तव्य अनुच्छेद 51 (क) का विस्तारपूर्वक जानकारी युवाओं की दी है।

कार्यक्रम में सीईओ विश्वास कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने भूगोल विषय में आक्षाँश एवं देशांतर रेखा पर फोकस डाला। उन्होंने युवाओं से कहा कि कोई भी विषय को रटने के बजाय उसे समझना महत्वपूर्ण होता है, वहीं पढऩे का तरीका क्रमश भूगोल, इतिहास, राजनीति एवं अर्थशास्त्र के पढ़ाई करने से आप लोगों को पढऩे व समझने में अधिक सरल व सुविधाजनक होगा।


अन्य पोस्ट