कांकेर

समस्याओं को ले बीईओ से चर्चा
01-Nov-2021 4:44 PM
समस्याओं को ले बीईओ से चर्चा

भानुप्रतापपुर, 1 नवंबर। विभिन्न शिक्षकीय समस्याओं को लेकर छ.ग.शिक्षक संघ वि.खंड शाखा/तह.शाखा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।  

बैठक में प्रमुख रूप से सेवा पुस्तिका द्वितीय प्रति का संधारण, जीपीएफ/पार्ट फाइनल पंजी संधारण, आगामी शिक्षा सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची, सेवानिवृत्त शिक्षकों की स्वत्वों की भुगतान से सम्बंधित व्यक्तिगत जानकारी ली गई।  सेवानिवृत्त शिक्षकों का सातवें वेतन मान एरियर्स एवं लंबित मुद्दों का भी त्वरित निराकरण करने कहा गया।

खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर ने आश्वस्त किया कि  सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित सभी प्रकरण कार्यालय द्वारा बना कर भेज दिया गया है।  इस दौरान बीईओ, एबीईओ, गंगराले बाबू, कोडोपी बाबू  तथा शिक्षक संघ से ब्लाक अध्यक्ष पी के उसेंडी, तहसील अध्यक्ष अरुण बघेल, एच एल दर्रो, डी एस नायक, श्री नागराज, श्री जुर्री, श्री मतलामी आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट