कांकेर

बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले पर होगी कार्रवाई
01-Nov-2021 4:44 PM
बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले पर होगी कार्रवाई

एसडीएम ने ली कारोबारियों की बैठक, दिए कई दिशानिर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 1 नवंबर।
सुरक्षा व गाइडेंस को लेकर शनिवार को एसडीएम जितेन्द्र यादव ने नगर के पटाखे व्यापारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पटाखे व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस वर्ष भी नगर में 18 व्यापारी पटाखे दुकान लगा रहे हंै। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने सामुदायिक भवन के पास खाली जमीन पर पटाखे दुकान लग रहे हंै। जिसे लेकर एसडीएम भानुप्रतापपुर ने बैठक ली। बैठक के दौरान श्री यादव ने कहा कि जिन पटाखे व्यापारियों को लायसेंस मिला है, उन्हें अपने पास रखे, कोई भी दूसरा पटाखा खुले में नहीं रखेंगे ओर कोई भी ज्वलंतशील पदार्थ  उनके पास नहीं रहेंगे, साथ ही रेत व आग बुझाने की सामग्री अवश्यक रहेगी, सभी पटाखे दुकान एक ही जगह पर रखी जाएगी,जो नगर पंचायत द्वारा निर्धारित की गई है। वही सभी को फायरब्रिगेड व सेफ़्टी के दिशा निर्देश दिए गए है, यदि घटना हो जाती है तो किस नम्बर पर सम्पर्क किया जा सके। दीपावली पर्व के चलते पटाखे का कारोबार 5-6 दिनों का होता है दुकान संचालन के दौरान उन व्यापारियों को पुलिस स्पोट व रात को पेट्रोलिंग  उपलब्ध कराए जाएगी ताकि उनका सेफ्टी व सुरक्षा का ध्यान रखा जा  सके।

श्री यादव ने कहा कि शहर के छोटे-छोटे किराना एवं बाहर से आये व्यापारियों के द्वारा बिना लाइसेंस परमिशन के पटाखे बेचे जाते है,उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट