कांकेर

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने दी ऑनलाइन-ऑफ लाइन परीक्षा
31-Oct-2021 5:17 PM
पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने दी ऑनलाइन-ऑफ लाइन परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 31 अक्टूबर।
कोरोना दहशत के बीच पैराडाइज हायरसेकेण्ड्री स्कूल के नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने ऑनलाइन  एवं ऑफ लाइन टेस्ट में भाग लेकर पढ़ाई के प्रति उत्साह दिखाया। विगत सप्ताह से चल रहे इस तिमाही मूल्यांकन में सभी विषयों की टेस्ट के साथ-साथ बच्चों ने  ड्राईंग, राइम्स प्रयोजना कार्य, प्रेक्टिकल एवं सभी विषयों के प्रोजेक्ट वर्क सफलता पूर्वक बनाकर बच्चों ने अध्ययन अध्यापन के प्रति अपनी सजगता का परिचय दिया।

कक्षा नर्सरी से आठवीं तक छात्र/छात्राएॅं ऑनलाइन के  माध्यम से टेस्ट में जुड़ रहे है तथा कक्षा नवमी ंसे बारहवीं तक के छात्र/छात्राएॅ ऑफ लाइन माध्यम से टेस्ट दे रहे हैं।विद्यालय प्रशासन ने विगत सत्र में भी ऑनलाइन, ऑफलाइन कक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन कर स्कूल के बच्चों के अध्ययन अध्यापन को सतत जारी  रखा। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का उत्कृष्ट  प्रदर्शन का श्रेय प्राचार्य रश्मिरजक, मैनेजर योगेश रजक, वरिष्ठ शिक्षक कर्णादुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ई, दीपा व्यास, प्राची ठाकुर, हिमायनी रजक, दीपांजली गोगोई, शबाना परवीन, यांगचीन डोमा भूटिया आदि शिक्षकों को जाता है।


अन्य पोस्ट