कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 28 अक्टूबर। छ: माह पूर्व गैंगरेप नाबालिग पीडि़ता के खाते से धोखाधड़ी कर रकम आहरित करने के आरोप में पुलिस ने भानुप्रतापपुर हाईस्कूल के शिक्षक सहदेव सोनवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
समाज के पदाधिकारियों और पीडि़ता ने बैंक खाते से राशि बिना जानकारी के आहरण की शिकायत करते हुए आवेदन थाने में दिया था। इस पर पुलिस ने पहले हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद शिक्षक को 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि अंतागढ़ क्षेत्र की नाबालिग से 6 माह पूर्व होली के दरमियान कांकेर थाने में पदस्थ आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं दो अन्य साथियों ने मिलकर सामूहिक रेप किया था। इसमें तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एसआई किशोर तिवारी अभी भी फरार चल रहे हंै। इस घटना के बाद बाल संरक्षण समिति और समाज के लोगों ने पीडि़ता को इसी आरोपी शिक्षक के यहां संरक्षण में रखने हेतु सौंप दिया था और पीडि़ता पिछले 6 माह से आरोपी शिक्षक के संरक्षण में रह रही थी।
इसी दौरान राज्य सरकार ने रेप की घटना के बाद सहायता राशि के रूप में लगभग 4,00,000 के खाते में जमा कराए थे, जिसमें से 1,15,000 आरोपी शिक्षक ने आहरित कर लिए। इसकी जानकारी पीडि़ता को भी नहीं थी। पीडि़ता द्वारा इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक तथा गांडा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव सोनवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसडीओपी प्रशांत पैकरा ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन में उनके खाते से राशि आहरित करने का आरोप है। इसके आधार पर सहदेव सोनवानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।