कांकेर

निषाद समाज ने मनाई इंदरू केंवट की पुण्यतिथि
26-Oct-2021 6:06 PM
निषाद समाज ने मनाई इंदरू केंवट की पुण्यतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अक्टूबर।
जिले के सुरूंगदोह में निषाद समाज ने क्रांतिकारी स्व.इंदरू केंवट की 56वीं पुण्यतिथि मनाई। समाज के प्रदेश अध्यक्ष दान सिंग निषाद के मुख्य आतिथ्य में पंद्रह जिला के जिला व प्रदेश संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम सुबह 8 बजे स्व. इंदरू केंवट के घर में लगे झंडा स्तंभ पर पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों ने घर से कतारबद्ध झंडा चौक ग्राम सुरूंगदोह पहुंचकर क्रांतिकारी स्व.इंदरू केंवट व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाप्रति पर माल्यार्पण कर झंडा चौक में ध्वजा रोहण किया। सभी लोगों ने गोत्री नदी तट पर स्थित क्रांतिकारी इंदरू केंवट की समाधि स्थल पर जाकर पूजा पाठ किए।

गौरतलब है कि सन 1920 में सेनानी इंदरू केवट ने दुर्ग में सुराजी तिरंगा खरीदा था जिसे उसके परिवार के लोग सुरक्षित रखे हुए है, जिस सौ साल की इस सुराजी तिरंगा झंडा की पूजा की गई।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि दुर्ग से प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पारकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष भगवंता प्रसाद निषाद, पूर्व प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक, बलौदाबाजार प्रदेश संगठन जिला अध्यक्ष डॉ. नारायण निषाद, अंबिकापुर जिलाध्यक्ष सुजान विंद, जिलाध्यक्ष बालाराम निषाद रायपुर, रामसेवक निषाद आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट