कांकेर

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 पकड़ाए, 50 हजार जब्त
23-Sep-2021 9:36 PM
 सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 पकड़ाए, 50 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 23 सितंबर । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कांकेर पुलिस ने आज तीन लोंगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से 50 हजार 8सौ रुपए  व जुआ में प्रयुक्त ताश पत्तों को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरदेभाटा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक करने के दौरान विजय वेल्डिंग दुकान के सामने गली में सार्वजनिक स्थान बरदेभाटा में  विजय सिंह (40) बरदेभाटा, लोकेश्वर देवांगन (40) कंकालीनपारा, लेखराज देवांगन (36) मनकेशरी ताश के 52 पत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम उन्हें ताश पत्तों और नकद राशि के साथ पकड़ लिया। मौके से आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते और 50 हजार 8सौ रुपए नगद  बरामद किया।

  पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट तहत जुआ में दांव पर लगाए गए  50 हजार 8 सौ रुपये नगद राशि को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है ।


अन्य पोस्ट