कांकेर

बिना अनुमति निर्माण, रोक लगाने पूरी पंचायत पहुंची कलेक्ट्रेट
03-Sep-2021 9:16 PM
 बिना अनुमति निर्माण, रोक लगाने पूरी पंचायत पहुंची कलेक्ट्रेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 3 सितंबर। अपने मकान निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से पूछपरख नहीं की तो रोक लगाने महिला सरपंच ने पूरी पंचायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई।

मामला है चारामा के समीप ग्राम पंचायत जैसाकर्रा के रतेसरा का, जहां अपने जंमीन पर रामकुमार पटेल अपना मकान बना रहा था। सरपंच ने उनसे अनुमति लेने और जमीन का डायवर्सन कराने की बात कही थी, लेकिन रामकुमार ने पंचायत की बात को अनसुनी करते हुए राजस्व विभाग से जमीन का डायवर्सन करा कर मकान निर्माण करने लगा, जो सरपंच को नागवार लगी। जिससे सरपंच नाराज होकर ग्राम पंचायत के सभी 20 पंचों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गई। 

कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जानकारी दी है कि निर्माण को लेकर रामकुमार पटेल को ग्रामपंचायत से तीन नोटिस दी जा चुकी है, जिसमें एक भी नोटिस का उसने जवाब नहीं दिया है। सरपंच हेमकुमारी तारम ने बताई कि पंचायत के आदेस की अवहेलना करने के कारण वे कलेक्टर से इसकी शिकायत करने पहुंचे हैं। वे निर्माण पर रोक लगाना चाहते हैं। ज्ञापन देने वालों में सरपंच हेमकुमारी तारम के अलावा जैसाकर्रा के 20 पंच भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट