कांकेर

वाहनों की जांच, जुर्माना
01-Sep-2021 9:08 PM
 वाहनों की जांच, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 1 सितंबर। जिला परिवहन विभाग, माइनिंग विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में भानुप्रतापपुर एरिया के घोड़ाबत्तर में माल वाहनों की चेकिंग की गई एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करते हेलमेट तथा सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की गई।

जिला मजिस्ट्रेट चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को थाना भानुप्रतापपुर के घोड़ाबत्तर मे जिला परिवहन, माइनिंग, एवं यातायात पुलिस द्वारा चेक पोस्ट लगाकर मालवाहक ट्रक एवं कार तथा मोटर साइकल चालकों व मालिकों की चेकिंग की गई।

 माइनिंग अधिकारी द्वारा कुल 40 मालवाहक ट्रकों की चेकिंग की गई। यातायात पुलिस  द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट, नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।  शिक्षा विभाग के दो एवं पुलिस विभाग के तीन के विरुद्ध यातायात पुलिस ने  यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने चालानी कार्रवाई की।

इस अभियान में  कुल 65 छोटी बड़ी वाहन चालक एवं मालिक के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर उनसे सम्मन शुल्क के रूप मे कुल 19300/- उन्नीस हज़ार तीन सौ जुर्माना किया गया।  यातायात पुलिस द्वारा सडक़ दुर्घटना मे कमी लाने समझाइस एवं चलानी कार्यवाही निरंतर की जारी है।


अन्य पोस्ट