कांकेर

62 लीटर महुआ शराब जब्त
20-Aug-2021 9:16 PM
62 लीटर महुआ शराब जब्त

कांकेर, 20 अगस्त। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब  विक्री के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।  इसी क्रम में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर पैकरा, आरक्षक भारतसिंह वट्टी, रामेश्वर मण्डावी, दिलीपह खोब्रागढ़े, शिवप्रसाद सिन्हा और ललित ठाकुर द्वारा भण्डारी पारा  निवासी कैलाश यादव पिता चैतूराम यादव के  रिहायशी मकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई।

 

इस छापेमारी में अवैध रूप से  रखे 62 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), एवं 59 क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट