कांकेर

आप के प्रदेशाध्यक्ष भी धरने पर बैठे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 7 अगस्त। सडक़ चौड़ीकरण करने के नाम पर घड़ी चौक और बिना कोई सूचना के पुराना बस स्टेंड की दुकानों को नीलामी कर बेदखल किए जाने के विरोध में व प्रभावितों को व्यवस्थापन कराने की मांग को लेकर पीडि़त परिवार के लोग एक सप्ताह से धरने पर बैठे है। पीडि़तों की मांग की प्रशासन द्वारा अनसुनी किए जाने पर अब वे अनशन पर बैठे हैं। इस आंदोलन का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी धरने पर बैठ गए हैं।
प्रभावित परिवार व्यवस्थापन की लगातार मांग करती रही है। उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर बेदखल किए गए दुकानदार 1 अगस्त से पुराना बस स्टेंड पर धरने पर बैठे थे। आंदोलन को और तेज करने वे अब अनशन करने लगे हैं। पुराना बस स्टेंड में लगी धरने की उनकी तंबू को उखाड़ दिए जाने पर वे 6 अगस्त से कलेक्ट्रेट मार्ग पर अनशन करने लगे हैं।
आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कूच करने लगे तो पुलिस ने धक्कामुक्की की, उन्हें बलपूर्वक रोका गया, उनके बैनर फाड़े गए। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रभावित दुकानदार डटे रहे। अब वे कलेक्ट्रेट रोड के बीचों- बीच बैठकर अनषन कर रहे हैेेें।
अनशन पर बैठने वालों में प्रभावित दुकानदारों के अलावा प्रमुख रुप से आम आदमी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,देवलाल नरेटी, हरेष चक्रधारी, आसुतोश पांडे, रामेष्वर ठाकुर, प्रताप वलेचा, नरेंद्र नाग, अर्जुन सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज जैन, रविषंकर पटेल, दीपक कोड़ोपी,संतोश मंडावी, षिव पोटाई, उमेष पोटाई , संजय मंषानी विजय भोलानी, विजय जायसवाल, मानसिंग सेन, श्रीमती अन्नपूर्णा जैन, गौकरण भास्कर आदि हैं।