कांकेर

सोनी सोरी के काफिले की गाड़ी पलटी, सभी सुरक्षित
02-Aug-2021 6:01 PM
सोनी सोरी के काफिले की  गाड़ी पलटी, सभी सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 2 अगस्त।
बीती रात बस्तर की आदिवासी नेता सोनी सोरी के काफिले की एक गाड़ी जिसमें सिलगेर के ग्रामीण सवार थे, कांकेर के पास चक्का निकलने से वाहन पलटते हुए खेत में उतर गई। वाहन में सवार सभी सुरक्षित हैं। 
ज्ञात हो कि सोनी सोरी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर वापस लौट रही थी।

सामाजिक कार्यकर्ता कमल शुक्ला के अनुसार बस्तर की आदिवासी नेता सोनी सोरी के काफिले की एक गाड़ी जिसमें सिलगेर के ग्रामीण सवार थे की कांकेर के पास एक्सीडेंट होने की खबर कुछ मीडिया चैनल और न्यूज पोर्टल में चल रही है। सूचना मिलते ही मैं कांकेर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां से मेरी बात सोनी सोड़ी के टीम के सदस्य सुनीता से हुई, तो पता चला कि सभी सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, अत: चिंता करने की जरूरत नहीं है। 
उन्होंने बताया कि सोनी सोरी पूरी तरह से सुरक्षित है और वापस दंतेवाड़ा पहुंच चुकी हैं और टीम के सिलेगर निवासी सभी बीजापर पहुंच चुके हैं। 

घटना रात तीन बजे की है, जब कांकेर के ठीक पहले स्कार्पियो वाहन के चक्का निकल जाने की वजह से गाड़ी तीन बार पलटने के बाद सडक़ के नीचे खेत में उतर गई। 
 


अन्य पोस्ट