जशपुर

गांजा तस्करी, 1 गिरफ्तार
07-Jun-2021 7:55 PM
गांजा तस्करी, 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 जून।
आज गांजे की तस्करी में फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।  
पुलिस के अनुसार 27 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्ष्मीकांत यादव निवासी हेटघिचा मोटरसाइकिल में गांजा की तस्करी कर रहा है जिस पर थाना कुनकुरी पुलिस के द्वारा डुगडुगिया में स्टाप और गवाहों को ले  जाकर नाकाबंदी की गई, जिसमे आरोपी लक्ष्मीकांत उसका साथी भुवनेश्वर डुगडुगिया मोड़ के पास पुलिस को देख कर वहां से मोटरसाइकिल एवं बैग को छोडक़र भाग गया।मौके पर जांच करने पर घटना स्थल से बिना नंबर का काला कलर का पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक बैग मिला जिसमें 1 किलो गांजा रखा हुआ था। जिसे गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना कुनकुरी में धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध  पंजीबद्ध किया गया। आरोपी लक्ष्मीकांत  यादव पूर्व में भी गांजा के प्रकरण में जेल जा चुका है। फरार आरोपी का लगातार पातासाजी कर आज 7 जून को गिरफ्तारी पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट