जशपुर

गाज से 3 की मौत, 4 घायल
04-May-2021 5:26 PM
गाज से 3 की मौत, 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 4 मई।
सोमवार को जशपुर जिले के सन्ना से लगभग 10 किमी दूर डूमरकोना में गाज गिरने से एक साथ 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गाज की चपेट में आने से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को कुछ किसान अपने मिर्ची खेती की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश और आंधी तूफान शुरू हो गई। इसी बीच आकाशीय बिजली भी गिरी और मिर्ची खेत में मौजूद करीब 7 से 8 लोग चपेट में आ गए। उनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी घायलों को सन्ना और छिछली के अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया है।
 


अन्य पोस्ट