जशपुर
शादी में सैकड़ों शामिल आदेश के उल्लंघन पर एफआईआर
24-Apr-2021 8:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 24 अपै्रल। जिला प्रशासन द्वारा विवाह समारोह को लेकर जारी आदेश का उल्लंघन कर शादी पार्टी में सैंकड़ों लोगों को इक_ा करने वाले शादी के आयोजक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।
पत्थलगांव एसडीएम द्वारा जारी एक आदेश पत्र में बताया गया है कि पाकरगांव के खगेशचंद्र बेहरा के पुत्र गोलू बेहरा का 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच विवाह संपन्न हुआ। इस विवाह के सम्पन्न होने के बाद पार्टी रखी गई, जिसमें प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए तकरीबन 800 लोगों को आमंत्रित कर पार्टी में बुलाया गया था। इस मामले की हुई जांच के बाद यह सारा कुछ स्पष्ट हुआ। एसडीएम द्वारा जांच प्रतिवेदन आने के पश्चात इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे