जशपुर

कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के अफसरों को कोरोना टीके
01-Apr-2021 8:40 PM
 कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के अफसरों को कोरोना टीके

पत्थलगांव, 1 अप्रैल। पत्थलगांव विकासखंड के कोविड-19 कांटेक्ट ट्रेसिंग दल के अधिकारियों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज के निगरानी में कोरोना टीका लगाया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीआर भगत, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छत्तर, पत्थलगांव शहरी क्षेत्र के कांटेक्ट ट्रेसिंग अधिकारी  लक्ष्मण कुमार , अनिल बेहरा, विवेकानंद  मिर्रे तथा समाजसेवी एवं एलआईसी के अभिकर्ता  कृष्ण कुमार सिंह को कोरोना की प्रथम डोज का टीका लगाया गया। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी  डी आर भगत ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की।

सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छत्तर ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण अनिवार्य रूप से जरूर लगाने का सुझाव दिया। जिस तरह से कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक होकर आया है। इसलिए बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी हो गया है।

घर से बाहर निकलते ही आवश्यक रूप से मास्क लगाए हाथ को  साबुन या सेनेटाइजर से धोते रहे।  जिस तरह प्रशासन ने शहर में नाइट कफ्र्यू लगा दिया है इसलिए ज्यादा सावधानी बरतें, जिससे इस बढ़ते कोरोना वाइरस के चैन को तोड़ा जा सके।


अन्य पोस्ट