जशपुर

दोपहर से जमकर बारिश, ठंड बढऩे के आसार
16-Feb-2021 6:52 PM
  दोपहर से जमकर बारिश, ठंड बढऩे के आसार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 16 फरवरी। मंगलवार दोपहर को जमकर बारिश हुई। बारिश से अब ठंड के फिर से बढऩे की सम्भावना बढ़ गई है।

सुबह से ही हल्के हल्के बादल ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया था जिससे पानी गिरने के आसार लग तो रहे थे। दोपहर के बाद बारिश होती रही। लोगों ने घरों के छतों या खिड़कियों के पास से इस बारिश का लुफ्त उठाया। लगभग आधे घण्टे तक पानी का तेज गिरना जारी रहा उसके बाद बारिश थोड़ी कम हुई जो हल्की हल्की बूंदों में तब्दील होकर गिरती रही सडक़ों में नालियों में पानी की धार बहती रही मंगलवार को हुई बारिश से अब ठंड के फिर से बढऩे की सम्भावना बढ़ गई है।

हाल की दिनों में पहले से थोड़ी ठंड कम तो हुई थी,पर असमय बारिश ने फिर से ठंड के बढऩे के संकेत दे दिए है। जिसके लिए लोगों को फिर से कुछ दिन और ठंड के लिए तैयार रहना होगा। मंगलवार को ही काफी शादी के लग्न भी है। जिससे शादी के दौरान घर वालो को अब तेज हुई बारिश से थोड़ी व्यवस्था करने में मुश्किलें बढ़ेंगी।


अन्य पोस्ट