जशपुर

14 सूत्रीय मांगों पर जल्द निर्णय की अपेक्षा
जशपुरनगर, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ एन.एच.एम. कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला एन.एच.एम. संघ जशपुर इकाई ने वर्षों से लंबित नियमितीकरण समेत अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य शासन का ध्यानाकर्षण किया है। मांगों की पूर्ति नहीं होने के विरोध स्वरूप जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय तथा समस्त विकासखंडों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारी 16 और 17 जुलाई को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
कर्मचारियों ने बताया कि इस सामूहिक अवकाश का उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शासन द्वारा किए गए वादों, विशेषकर ‘मोदी की गारंटी’ के अंतर्गत 100 दिवस में कमेटी गठन व नियमितीकरण हेतु निर्णय की मांग को लेकर किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 27 फीसदी वेतन वृद्धि की घोषणा को लागू कराने की भी मांग दोहराई है। इसी क्रम में 15 जुलाई को जिला एन.एच.एम. संघ जशपुर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला जशपुर को सामूहिक अवकाश हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
संघ ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।