जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जुलाई। जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत एक युवती से मोबाइल लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने तीन दिन में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने आरोपी को गांव से धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार 5 जुलाई को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक 21 वर्षीय युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, कि वह प्रतिदिन की भांति होलीक्रॉस हॉस्पिटल कुनकुरी में नर्सिंग ड्यूटी पर गई थी, ड्यूटी पश्चात शाम करीब 7.20 बजे जब वह अपने हॉस्टल की ओर पैदल जा रही थी, उसी समय रास्ते में चर्च गेट के पास एक अज्ञात लडक़ा मोटर साइकल से आया व मोटर साइकल से चलते हुए ही प्रार्थिया के मोबाइल को छिनने का प्रयास किया, परंतु असफल होने पर कुनकुरी की ओर बढ़ गया, जिससे प्रार्थिया भयभीत हो गई व जल्दी जल्दी अपने हॉस्टल के गेट के पास पहुंची ही थी, कि पुन: उक्त अज्ञात लडक़ा मोटर साइकल से पीछा करते हुए आया व मोटर साइकल को खड़ा कर प्रार्थिया के पास आकर उसके हाथ से मोबाइल को पुन: छीनने का प्रयास कर रहा था। प्रार्थिया के चिल्लाने पर आरोपी , प्रार्थिया के मोबाइल को लूटकर मोटर सायकल से भाग गया। प्रार्थिया के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल, हॉस्टल अधीक्षिका व हॉस्टल के स्टॉफ को दी गई। और बताया कि आरोपी को देखूंगी तो पहचान लूंगी।
चूंकि मामला महिला संबंधी होने पर ,मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए , रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी के विरुद्ध बी एन एस की धारा 74,309(4) व 218 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा तत्काल हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की फुटेज लेकर, उसकी पहचान हेतु अपने मुखबिरों में सर्कुलेट किया गया, व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही थी,साथ ही पुलिस के द्वारा भी सीसीटीवी फुटेज के आधार अज्ञात आरोपी की पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि उक्त फुटेज में दिख रहा व्यक्ति ग्राम ढोढीडांड ,ढोयाटोली, थाना कुनकुरी निवासी आशीष विश्वकर्मा है, जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल ग्राम ढोढीडांड ,ढोयाटोली, थाना कुनकुरी से संदेही आरोपी आशीष विश्वकर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर वापस थाना लाया गया।
पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी आशीष विश्वकर्मा को कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष, पीडि़त प्रार्थिया से पहचान की कार्यवाही कराई गई। पीडि़त युवती ने आरोपी आशीष विश्वकर्मा को पहचान लिया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी आशीष विश्वकर्मा ढोढीडांड ,ढोयाटोली, थाना कुनकुरी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।