जशपुर

अपरहण-मारपीट, फरार आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार
30-Jun-2025 8:27 PM
अपरहण-मारपीट, फरार आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 30 जून। जिले में चल रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 2018 से फरार चल रहे अपहरण और मारपीट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ग्राम बाघिमा से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार  29 सितंबर 18 को चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत  विशेष संरक्षित समाज के प्रार्थी  संत कुमार ने चौकी  में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसका एक लडक़ी से प्रेम सम्बन्ध था, दोनों आपसी सहमति से 5 अगस्त 18 को भाग कर, एक रिश्तेदार के यहां, गौरेला पेंड्रा मारवाही  में रहे, फिर वहां से रांची झारखंड जाकर काम किए, फिर वहां से वापस 28.08.18 को  चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत एक गांव में आकर रहने लगे। इसी दौरान 29.09.2018 की शाम करीब 5 बजे, लडक़ी का मामा शिव कुमार यादव, अपने अन्य साथियों के साथ आकर प्रार्थी को अपने समाज की लडक़ी को रखने की हिम्मत कैसे किए, कहते हुए, प्रार्थी से मारपीट कर, उसे जबरन रस्सी से बांधकर ,पिकअप में ले जाकर, चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में ले गए, व उससे रात भर, गालियां देते हुए मारपीट किए थे, जिससे कि प्रार्थी की पूरे शरीर में गंभीर चोट आई थी।

रिपोर्ट पर चौकी पंडरापाठ में अपहरण व मारपीट के लिए भा. द. वि. की धारा 365, 264, 506, 323, 342,147,148,325,367 व 3(1), 3 (1)(द)(घ) एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान मामले में संलिप्त 12 आरोपियों  क्रमश: हरिशंकर यादव, शिवकुमार यादव, पुरन पादव , रामकरण यादव, रमेश यादव, नंदगोपाल यादव , सुभाष यादव, मुनी यादव, प्रबल यादव , कृष्णा यादव, खुसीहाल यादव , रामु यादव  को 31 जनवरी 19 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था ।

अपराध में शामिल एक आरोपी कमलेश यादव फरार था। पुलिस के द्वारा उसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी, कि 29 जून को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मामले का फरार आरोपी कमलेश यादव, ग्राम बाघिमा में आया हुआ है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर, ग्राम बाघिमा से फरार आरोपी कमलेश यादव को हिरासत में लिया गया है। आरोपी कमलेश यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत छह साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के द्वारा, और भी  पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार आरोपियों को चिन्हित कर पतासाजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट