जशपुर

महाप्रभु जगन्नाथ की निकली रथयात्रा, सीएम ने निभाई गजपति महाराजा की भूमिका
28-Jun-2025 3:29 PM
महाप्रभु जगन्नाथ की निकली रथयात्रा, सीएम ने निभाई गजपति महाराजा की भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 28 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी पत्नी कौशल्या साय  जि़ले के ऐतिहासिक व प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर कांसाबेल विकासखंड के ग्राम दोकड़ा में इस वर्ष भी रथ यात्रा में शामिल हुए।

 भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के रथ को हजारों श्रद्धालुओं ने रस्सी खींचकर दोकड़ा का भ्रमण कराया। रथयात्रा में भक्त उत्साह के साथ शामिल हुए।

इस वर्ष की रथ यात्रा में एक विशेष आकर्षण रहा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं गजपति महाराजा की परंपरागत भूमिका निभाई। उनके साथ पत्नी कौशल्या साय भी शामिल थीं। यह आयोजन ओडिशा के पुरी धाम की परंपरा के अनुरूप आयोजित किया गया।

1942 से हो रही रथ यात्रा, सतपथी दंपति ने रखी थी परंपरा की नींव बताया जाता है कि रथ यात्रा की शुरुआत दोकड़ा में सन् 1942 में हुई थी। इसकी नींव स्व. सुदर्शन सतपथी एवं उनकी पत्नी स्व. सुशीला सतपथी ने रखी थी। तब से लेकर आज तक यह परंपरा निर्विघ्न रूप से जारी है और अब यह आयोजन एक भव्य धार्मिक मेले का रूप ले चुका है।

नौ दिनों तक चलेगा धार्मिक पर्व, होंगे विविध कार्यक्रम

श्री जगन्नाथ मंदिर समिति दोकड़ा के लोगों ने बताया कि रथ यात्रा महापर्व केवल एक दिन का नहीं होगा, बल्कि पूरा नौ दिन तक चलने वाला महोत्सव होगा।

 

 

 इस दौरान मंदिर परिसर एवं दोकड़ा गांव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल व युवा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा मेला

रथ यात्रा के दौरान दोकड़ा में विशाल मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय व दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे।

 मेला में मनोरंजन, खानपान, झूले, हस्तशिल्प की दुकानों आदि की भरमार है।


अन्य पोस्ट