जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 23 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह जशपुर के दिशा -निर्देशन पर पत्थलगांव यातायात पुलिस, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से ठाकुर शोभा सिंह कॉलेज ग्राउंड पत्थलगांव में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन कर द्वितीय चरण में जिले के 12 स्कूलों के कुल 48 स्कूली वाहनों की जांच की गई।
जांच शिविर के दौरान वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चलाने के दौरान लापरवाही न करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा न रहने, स्कूल के बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन न करने की सख्त हिदायत दी गई, साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की अपराधिक कृत्य मे सम्मिलित नहीं होने हेतु चेतावनी दी गई।
वाहन परीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी जशपुर के आदेश पर सहा. ग्रेड - 3 निलेश भगत एवं डाटा एंट्री आपरेट गिरिशचन्द्र इन्द्रवाल आर टी ओ जशपुर एव यातायात पत्थलगांव से सहायक उप निरीक्षक संत कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 462 संतोष बेदी आर0 66 प्रताप तिग्गा , आर - 702 रामेश्वर संतरज , आर. 540 मनोज टोप्पो, आर . चालाक -संदीप एक्का, सैनिक - 411 ओम प्रकाश कुरे द्वारा बारिकी से दस्तावेज जाँच की गई जिनमे कमिंया थी उन्हे तत्काल पूरा करने हेतु हिदायत दी गई ।
जांच शिविर में जिला चिकित्सा अधिकारी जशपुर के आदेश पर सी.एच.सी पत्थलगांव के डॉ. पी.आर. अजय नेत्र सहायक, डॉ. आशिष, मेडिकल ऑफिसर, ललित कुमार यादव ग्रामीण स्वास्थ अधिकारी, बबीता अजय आरएचओ, शोभा टोप्पोए.एन.एम के द्वारा चालक / परिचालक का नेत्र बीपी-शुगर का परीक्षण किया गया। आरटीओ जशपुर के स्टाफ निलेश भगत के द्वारा स्कूली वाहनों का हेड लाईट , जाली अग्निशमक यंत्र, ब्रेक लाईट मीटर स्टेयरिंग की स्थिति टायर की स्थिति क्लच एक्सीलेटर सीट एवं हार्न की स्थिति इत्यादि को चेक किया गया।——---