जशपुर
मना करने पर पुलिस से धक्का-मुक्की, सिपाही को पालतू कुत्ते से कटवाया, 5 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 जून। जशपुर जिले के बगीचा में देर रात थाना परिसर में घुसकर एक परिवार ने फरियादी के साथ जमकर मारपीट की है। इतना ही नहीं अपने पालतू कुत्ते से आरक्षक पर भी हमला करवाते हुए उसे घायल कर दिया गया है। मामले में बगीचा पुलिस ने हमलावर पिता-पुत्र, मां-बेटी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 17 जून की रात्रि करीब 12 बजे एक प्रार्थी दीपक जायसवाल निवासी बगीचा, जो कि थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था, उसी समय आरोपी सागिर हुसैन, साबिर हुसैन, जाकिर हुसैन तथा उसके घर की महिलाएं थाना पहुंचकर थाना परिसर में ही प्रार्थी दीपक जयसवाल व उसके भाई तथा उसके साथ आए व्यक्तियों के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दिए।
मारपीट होता देखकर ड्यूटी में तैनात, आरक्षक धनेश्वर राम के द्वारा आरोपियों को प्रार्थी व उसके साथियों के साथ थाना परिसर में मारपीट करने से मना किया गया, जिस पर आरोपी उत्तेजित होकर आरक्षक धनेश्वर मिंज के साथ झूमा-झटकी करने लगे, जिससे आरक्षक धनेश्वर राम गिर गया, तभी बीच बचाव करने आए थाना के स्टाफ प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह व एएसआई राजकुमार पैकरा के साथ भी आरोपियों के द्वारा धक्का-मुक्की की गई।
आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा करते हुए, पुलिस वालों को काटने हेतु कहने पर ,पालतू कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में गंभीर रूप से काट लिया । जिससे धनेश्वर राम घायल हो गया । मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ के पहुंचने पर आरोपी थाना से भाग गए थे।


