जशपुर
हत्या की गुत्थी सुलझी, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 16 जून। जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में दस दिन पहले मिली एक अज्ञात लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज हत्या के पीछे की वजह जो सामने आई, वो चौंकाने वाली है। मृतक पर एक नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ का आरोप था, इसी गुस्से में गांव के तीन युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बाद में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और रस्सी भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं शव की पहचान नहीं हो पाने पर पुलिस ने विधिवत अंतिम संस्कार किया था।
पुलिस के अनुसार 6 जून को थाना सन्ना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना सन्ना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। सूचना पर सन्ना पुलिस के द्वारा तत्काल, संबंधित गांव में रवाना होकर देखा तो पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गांव के पास में पड़ा हुआ है, उसके शरीर पर चोट के निशान है। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर, पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण शरीर में लगी चोट के कारण हत्यात्मक बताने पर, थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
पुलिस के द्वारा अज्ञात मृतक के संबंध में भी पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था, किन्तु मृतक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। जिस पर पुलिस के द्वारा अज्ञात मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा मामले में लगातार जांच की जा रही थी व आसपास के व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल से संबंधित गांव के जीवनधर राम व दो नाबालिग बालकों का उक्त अज्ञात मृतक से विवाद हुआ था।
पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व अपने संदेह के आधार पर जब उक्त दिशा में जांच की गई, तो मालूम चला कि गांव के ही एक 19 वर्षीय युवक जीवनधर राम व दो विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा, अज्ञात मृतक से मारपीट की गई थी।
पुलिस ने जब तीनो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की , तब उनके द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि, 6 जून को आरोपी जीवनधर राम, व दो विधि से संघर्षरत बालक तथा एक नाबालिक लडक़ी, शाम करीब 7 बजे , एक नदी में मछली पकड़ रहे थे, उसी समय एक व्यक्ति आया, जिसकी उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के लगभग रही होगी, के द्वारा नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ करते हुए, उसे जमीन में पटक दिया गया था। इस दौरान नाबालिग लडक़ी को बचाने के लिए, तीनों संदेहियों के द्वारा युवक से हाथ-मुक्का व डंडा से मारपीट कर, उसके हाथ पैर को बांधकर घसीटते हुए, ले जाकर गांव में छोड़ दिए थे।
इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे सूचक ने देखा कि गांव में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था, उसके मुंह से खून निकल रहा था, उसके पूरे शरीर में चोट व घसीटने के निशान थे, बाद में उसकी मृत्यु हो गई। तब उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया था।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व रस्सी को जब्त करते हुए, पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर आरोपी जीवनधर राम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व दो विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना सन्ना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए, दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


