जशपुर

9 साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार
19-May-2025 11:01 PM
9 साल से फरार चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 19 मई। जशपुर बस स्टैंड से अगवा हुआ डेढ़ साल का मासूम महज 12 घंटे में सकुशल अपने माता-पिता के पास लौट आया। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है।

 आरती यादव अपने पति राजधर यादव के साथ अंबिकापुर से जशपुर ससुराल आ रही थी। बस स्टैंड में प्रतीक्षालय पर वह अपने 1 साल 5 महीने के बेटे के साथ बैठी थी, तभी एक अजनबी युवक आया और बोला बच्चे को पेप्सी पिलाकर लाता हूं। महिला के मना करने के बावजूद वह जबरन बच्चा गोद में उठाकर वहां से चला गया। पहले तो आरती ने खुद बच्चा ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर एडिशनल एसपी और एसडीओपी की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। थाना प्रभारी, सायबर सेल और स्टाफ ने मिलकर रातभर तलाश शुरू की। बस स्टैंड और आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए, सघन चेकिंग हुई, और बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया व पुलिस ग्रुप में वायरल की गई।

सोशल मीडिया पर दिखा असर

सुबह होते-होते तस्वीर मोटू जकबा गांव के सरपंच मनोज तक पहुंची। उन्हें एक संदिग्ध युवक बच्चे के साथ नजर आया। सरपंच ने तुरंत जशपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बरामद किया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की पहचान की।

आरोपी नशे का आदी, बेरोजगार

पुलिस ने आरोपी की पहचान आवेश पन्ना बाधरकोना, तपकरा के रूप में की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह किसी काम में नहीं लगा था और बस स्टैंड में इधर-उधर भटकता रहता था। फिलहाल थाना जशपुर में गुम इंसान नंबर 31/2025 और अपराध क्रमांक 127/25, धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

बच्चे की सुरक्षित वापसी से परिजन भावुक हो उठे। परिजनों ने जशपुर पुलिस की तत्परता और सरपंच की सूझबूझ का धन्यवाद किया।

 

 


अन्य पोस्ट