जशपुर

कट्टा दिखाकर कारोबारी से लूट, 3 आरोपी बंदी
23-Mar-2025 9:37 PM
कट्टा दिखाकर कारोबारी से लूट, 3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 23 मार्च। कट्टे की नोक पर व्यवसायी से लूट करने वाले गिरोह को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुस्तक दुकान को 8 बजे बंद कर कारोबारी घर लौट रहा था। दो अज्ञात व्यक्ति आये और कट्टा दिखाकर 35 हजार लूट कर ले गए। पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्की घांसी समेत 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 18 मार्च को प्रार्थी जोगेश्वर बनर्जी (78) निवासी सन्ना रोड जशपुर ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनका जशपुर में पुस्तक का दुकान है। प्रार्थी  16 मार्च की रात्रि लगभग 8:25 बजे अपने दुकान को बंद कर अपने स्टॉफ के साथ स्कूटी से वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान सन्ना रोड के दुकान की गली में खड़े 2 अज्ञात लोग इनके स्कूटी को रोके एवं कट्टा दिखाकर मुक्के से प्रहार कर बैग में रखे 35 हजार रू. को बैग सहित लूट कर भाग गये। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी.एन.एस. की धारा 311, 3(5), 62(2) एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

उक्त लूट के गंभीर प्रकरण में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा एवं निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर पतासाजी हेतु लगाया गया था, साथ में सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था।

मुखबिर सूचना एवं तकनीकि विष्लेषण से ज्ञात हुआ कि उक्त घटना को जशपुर का पुराना बदमाश विक्की घांसी अपने 2 अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी बेलपहाड़ क्षेत्र में छिपकर रह रहे हैं, इस पर त्वरित कार्यवाही कर दबिश देकर उक्त तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

आरोपी विक्की घांसी ने बताया कि यह जिला बदर होने से बाहर रहता था, चोरी छिपे कभी-कभार आता था। विरेन्द्र भगत से इसका पहले से दोस्ती था, दोनों एक माह पहले भी प्रार्थी जोगेश्वर बनर्जी को अकेले आते-जाते देखकर लूटने का प्रयास किये थे, परंतु एक व्यक्ति ने उन्हें घर में पहुंचा दिया। करीब 15 दिनों से प्रार्थी की वे रेकी कर रहे थे।

 

16 मार्च  के शाम लगभग 7:30 बजे विरेन्द्र भगत अपने पास कट्टा रखकर अपने एक अन्य साथी विमल भगत को रॉड देकर विक्की घांसी के पास पहुंचे, फिर तीनों मिलकर लूटने का योजना बनाये। फिर तीनों योजना अनुसार मोटर सायकल से बैठकर व्यवसायी के दुकान के पास जाकर रेकी किये। दुकान के पास विरेन्द्र भगत मोटर सायकल से रूक गया एवं कट्टा को विक्की घांसी को दे दिया एवं उन्हें करबला रोड पर मिलने हेतु बताया।

व्यवसायी के दुकान से निकलने पर फोन कर विक्की एवं विमल भगत को बताया, तत्पष्चात् व्यवसायी के सन्ना रोड पर पहुंचते ही उनपर कट्टा को तान कर मुक्का से वार कर उनके बैग को लूट लिया। फिर दोनों भागते हुये अपने साथ विरेन्द्र भगत से मिले और उसका कट्टा को वापस कर दिये। तत्पष्चात् एक मोहल्ले में जाकर वे शराब पीये एवं लूट के पैसे में आधे पैसे अलग रखे एवं शेष को आपस में बांट लिये। विक्की घांसी को लूट में मिले 20 हजार रू. में से 6720 रू. को खर्च कर देना बताया, विरेन्द्र भगत को लूट में मिले 09 हजार में से 4350 रू. खर्च कर देना बताया, विमल भगत द्वारा लूट में मिला 6 हजार रू. में से 04 हजार रू. को खर्च कर देना बताया।

विक्की घांसी पिछले साल कृपा पान भंडार के पास से एक मोटर सायकल सी.जी. 14 एमएच 8422 को चोरी किया था, उक्त वाहन से यह चोरी छिपे घूमता था पुलिस द्वारा उक्त मोटर सायकल एवं बचा हुआ रकम 13280 रू. को भी जप्त किया गया है। विक्की घांसी के विरूद्ध जषपुर थाना में चोरी/नकबजनी, आम्र्स एक्ट, छेड़छाड़ मारपीट करने जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज हैं एवं 11 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। घटना में प्रयुक्त देषी कट्टा को विरेन्द्र भगत के मेमोरंडम कथन से जप्त किया गया है एवं विमल भगत से लोहे का रॉड एवं लूटी हुई बैग को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट