जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के 2 आरोपियों को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया, मुख्य आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी विक्रान्त सिंह खुटापानी प्रधानपारा थाना बागबहार जिला जशपुर ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जनवरी की रात्रि में खाना खाकर घर में सो रहा था। करीब 11 बजे रात्रि घर के बाहर आहट होने पर निकलकर देखा तो पाया कि इसके ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा अपने लाल कलर के महेन्द्रा इंजन में जोडक़र ट्रॉली को चोरी कर ले जा रहे थे, जिसे देखकर वह अपने पड़ोसी, पवित्र यादव को ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले जाने की बात बताने पर उसके साथ टंकेश्वर यादव, ऋषि पैंकरा के आने के बाद वे चारों मोटर सायकल से उनका पीछा करते बेलडेगी झंडाघाट पहुंचे, जहां इनके द्वारा रोकने पर तीनों व्यक्ति ट्रैक्टर से उतर कर भागने लगे।
भागते समय उनके द्वारा दो व्यक्ति को पकड़ा गया, जिनसे पूछने पर अपना नाम देव कुमार यादव निवासी उपरधिंचा चौकी दोकड़ा, दूसरा आकाश यादव निवासी भैलवामँडेर का रहने वाला बताया एवं तीसरा व्यक्ति भागने वाला का नाम भजराज उर्फ भजन यादव निवासी भैलवामँडेर का होना बताये। इस तरह तीनों व्यक्ति को प्रार्थी द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली कीमत एक लाख पचास हजार रूपये है को चोरी कर ले जाना पाए जाने पर उक्त आरोपियों को थाना लाकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
प्रकरण में आरोपी देव कुमार यादव द्वारा अपने अन्य साथी आकाश यादव निवासी भैलवामँडर के साथ आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव के द्वारा महिन्द्रा ट्रेक्टर के इंजन में प्रार्थी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर ले गया था।
इस संबंध में आरोपी देवकुमार यादव के कब्जे से चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं आरोपियों द्वारा अपने साथ चोरी करने में उपयोग किया गया महिन्द्रा ट्रेक्टर का इंजन 9 जनवरी को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रकरण के मुख्य आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव निवासी भैलवामेंडर थाना तुमला, फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


