जशपुर
दूसरे मामले में 2 गिरफ्तार, 6 मवेशी बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 जनवरी। बीती रात्रि गौ-वंश से भरे पिकअप वाहन का 30 किमी तक फिल्मी स्टाईल से पीछा कर झारखंड सीमा में जब्त किया गया। दबाव में आकर गौ-तस्कर अपने वाहन को जंगल में उतार दिया। और वाहन छोडक़र फरार हो गए। वहीं कोतबा क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल से होकर ओडिशा की ओर गौ-तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को दबोचा गया, गौ-तस्करों से कुल 6 गौ-वंश जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात्रि 3 बजे जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप में कुछ गौ तस्कर लोराघाटी के रास्ते गौ-वंश की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी एवं आगामी कार्रवाई हेतु रवाना किया गया, पुलिस की एक टीम लोरो घाटी में तगड़ा बेरिकेड लगाकर वाहन का इंतजार किया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त पिकअप लोरो घाटी में आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस एवं तगड़ा बेरिकेटिंग को देखकर वह अपने वाहन को रिवर्स में लेकर पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुये वापस जाने लगा, इस पर पुलिस टीम द्वारा उसका लगभग 30 किमी तक पीछा किया गया एवं इस दौरान अज्ञात तस्कर ग्राम झारखंड की सीमावर्ती ग्राम काटासारू के पास रास्ते में अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया एवं जंगल में एक्सीडेंट कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर 12 गौ-वंश सकुशल बरामद किया गया। प्रकरण के तस्कर फरार हैं, उनका चिन्हांकित कर लिया गया है, शीघ्र ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें। इस मामले में थाना दुलदुला में पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार सोमवार को मुखबिर से चौकी कोतबा क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल से होकर ओडिशा की ओर गौ-तस्करी करने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी कोतबा से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया। टीम द्वारा दबिश देकर गौ-तस्करी कर रहे चूणामणी यादवं एवं अवल साय मिंज को अभिरक्षा में लेकर उनसे कुल 6 गौ-वंश जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को ओडिशा की ओर तस्करी करना बताया गया है। आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


