जशपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जशपुरनगर , 30 दिसंबर। सौतेली मां की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 28 दिसंबर को धोधे राम (65) खुटगांव उरांवपारा जशपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहली शादी पेमला से हुई थी, जिसके तरफ से एक लड़का मुनेश्वर राम पैदा हुआ है जो छोटा था, उसी समय उसकी पत्नी बच्चे एवं प्रार्थी को छोड़कर भाग गई, दुबारा वापस नहीं आयी, तब यह दुबारा शादी एतवारी बाई से किया। एतवारी बाई के तरफ से दो लड़की है, दोनों की शादी हो गई है व लड़का मुनेश्वर राम की शादी नहीं हुई है,वह घर का काम नहीं करता था, हमेशा से बाहर-बाहर में रहकर काम करता था।
मुनेश्वर राम सितम्बर 2024 में रायपुर से घर आया और प्रार्थी की पत्नी एतवारी बाई को सौतेली मां (मौसी मां) समझकर पत्नी को एवं साथ ही प्रार्थी को भी वह पसंद नहीं करता था। लड़का मुनेश्वर राम माह सितम्बर 2024 से घर पर ही अकेले अलग खाना पीना बनाकर खाता था।
27 दिसंबर की शाम को यह दोनों पति-पत्नी खाना खाये। इसका लड़का मुनेश्वर अपने से खाना बनाकर खाया, तीनों अलग-अलग अपने अपने बिस्तर में जाकर सो गये। दिनांक 28 दिसंबर की रात 2.30 बजे लड़का मुनेश्वर टांगी के बेठ तरफ से प्रार्थी सिर में धक्का दिया, तब यह उठा और बोला- ऐसा क्यों कर रहे हो मेरा तबियत ठीक नहीं है, इतने में पत्नी एतवारी बाई वहीं सोई थी, वहां पर गया और टांगी के पासा तरफ से एतवारी बाई को तीन बार सिर, शरीर में मारा, मारते देखकर यह पड़ोस में अपनी बड़ी लड़की के घर जाकर उठाकर घटना की बात को बताया, तब दामाद घर पास पहुंचे तो मुनेश्वर टांगी को लेकर घर से रोड तरफ भाग रहा था। पत्नी एतवारी बाई घर के दरवाजा पास आंगन में मृत पड़ी थी। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर मौके पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मुनेश्वर राम फरार था। उसे केछवाकानी ईबनदी के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी को नदी किनारे सेंधवार झुड में छिपाकर रखना बताया एवं अपनी मौसी मां की 5 टूटी हुई चुड़ी को कब्र में चढ़ाने के लिए अपने जेब में रखा था को पेश करने पर व घटना के समय पहना कपड़ा जिसमें खून का धब्बा जैसा लगा था एवं हत्या करने में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया गया है।
आरोपी मुनेश्वर राम को 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


