जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 22 दिसंबर। नाबालिग बालिका को अपने साथ ले जाकर रेप करने वाला पश्चिम बंगाल का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी अत्यंत शातिर किस्म का था, कुनकुरी क्षेत्र में काम करने के बहाने से आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और नाबालिग को पूर्व में लखनऊ से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना कुनकुरी क्षेत्र के पिता ने 6 नवंबर 23 को थाना में सूचना दिया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम तैनात किया गया है, टीम को मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से उक्त प्रकरण की अपहृता के लखनऊ में मौजूद होने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा लखनऊ जाकर दबिश देकर उक्त अपहृता को 17 नवंबर 2024 को बरामद कर वापस लाया गया, आरोपी वहां से फरार हो गया।
पूछताछ में अपहृता ने बताया कि राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन पश्चिम बंगाल का निवासी है, वह इनके गांव में काम करने आया था उसी दौरान झांसा देकर अपने साथ लखनऊ ले जाकर रेप किया है। जशपुर पुलिस की टीम कई बार आरोपी के निवास पुनीसोल मोहल्ला में जाकर दबिश दी गई परंतु वह हमेशा फरार हो जाता था। आरोपी राजू खान उर्फ साकिबुल हुसैन को सायबर सेल के सहयोग से दबिश देकर 20 दिसंबर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


