जशपुर

धमकी देकर नाबालिग से रेप, फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार
14-Nov-2024 10:00 PM
धमकी देकर नाबालिग से रेप, फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 नवंबर। नाबालिग लडक़ी को धमकी देकर जबरदस्ती रेप मामले में फरार आरोपी सचिन राम को केरल मलप्पुरम से दबोचा गया, और जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, जशपुर जिले के एक ग्राम की 36 वर्षीय महिला ने 06 जुलाई 2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बड़ी नाबालिग पुत्री जो 16 वर्ष 05 माह की है, वह एक दिन उल्टी कर रही थी। प्रार्थीया द्वारा इस संबंध में अपनी पुत्री से पूछने पर बताई कि 10 वीं पढ़ाई करने के दौरान स्कूल जा रही थी उसी दौरान सचिन राम इसे झांसा देकर अपने साथ ले गया एवं रेप किया। सचिन राम ने प्रार्थी की पुत्री को घटना के संबंध में किसी को बताने पर डराया एवं धमकाया। इसके बाद समय-समय पर झांसा देकर कई बार रेप किया है, जिससे नाबालिग पुत्री गर्भवती हो गई। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376, 376(2)(एन) भा.द.वि. एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी सचिन राम अपने गांव से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से फरार आरोपी सचिन राम के केरल के मलप्पुरम में पहचान छिपाकर मजदूरी करना पता चला। इस पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा एक विशेष टीम गठित कर मलप्पुरम रवाना किया गया।

टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए दबिश देकर उसे पकडक़र अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी सचिन राम (28)के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट