जशपुर

वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख जब्त
09-Nov-2024 7:39 PM
वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 9 नवंबर। जशपुर जिले के तपकरा में वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा की ओर से आ रही हुंडई वर्ना कार में 2 व्यक्तियों से मिले नगद 9 लाख परिवहन का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मिले रकम को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जब्त 09 लाख हवाला कारोबार एवं अन्य पहलु से भी जुड़े तो नहीं है, इसकी भी बारीकी से जॉंच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूरे जिले के थाना/चौकी क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस द्वारा वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।                              

वाहन चेकिंग के दौरान थाना तपकरा द्वारा ओडिशा की ओर से जशपुर की ओर आ रही सभी संदिग्ध वाहनों की बारीकी से चेकिंग के दौरान हुंडई वर्ना कार को चेक करने पर उक्त वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अमित तिग्गा व बगल सीट में बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम अरशद आलम बताया दोनों के संयुक्त अधिपत्य के वाहन की डिक्की का तलाशी लेने पर वाहन में रखे एक मेरून रंग के ट्राली बैग को खोलवा कर देखने पर उक्त बैग में 20-20 रुपये के नोट 30 बंडल रकम कुल 6 लाख तथा काई कलर के पि_ू बैग में रखे 10-10 रुपये के नोट 30 बंडल रकम 3 लाख कुल रकम 9 लाख नगद रख कर परिवहन करते पाए जाने पर उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने से थाना तपकरा द्वारा धारा 94 भा.ना.सु.सं. के तहत नोटिस देने पर विधिसंगत दस्तावेज पेश नहीं करने पर किसी अपराध से संबंधित संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह के आधार पर शुक्रवार रात्रि 09.30 बजे समक्ष गवाहों के धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत जब्त कर विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है।

इसी प्रकार जिले के अन्य थाना/चौकी क्षेत्र में नाबालिग वाहन चालक, मॉडिफाईड सायलेंसर वाहन, तेज गति से वाहन चलाने एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोककर उनके वाहन को जब्त कर चालानी कार्रवाई किया गया। नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को समक्ष में बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाईस दिया गया।

सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 07 प्रकरण में 3500 रू. समन शुल्क, थाना फरसाबहार 04 प्रकरण में 1200 रू. समन शुल्क, थाना तपकरा द्वारा 02 प्रकरण में 1300 रू. समन शुल्क, थाना कांसाबेल द्वारा 01 प्रकरण में 1000 रू. समन शुल्क वसूल कर कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि तपकरा पुलिस को संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान कार में सवार 02 व्यक्तियों से 09 लाख रू. नगद मिला है, रकम के संबंध में विधिसंगत दस्तावेज पेश नहीं करने पर जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जब्त 09 लाख हवाला कारोबार एवं अन्य पहलु से भी जुड़े तो नहीं है, इसकी भी बारीकी से जॉंच की जा रही है। जशपुर पुलिस द्वारा नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।  


अन्य पोस्ट