जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 नवंबर। बकरी चरा रही नाबालिग के साथ पड़ोस के गांव के रहना वाला युवक ने रेप किया। आरोपी घटना घटित कर गोवा भागने की फिराक में था, किंतु उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, और जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार लोदाम थाना क्षेत्र के एक ग्राम की नाबालिग लडक़ी ने परिजनों के साथ रविवार को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त दिनांक के लगभग 03 बजे नाबालिग लडक़ी पास के जंगल टोंगरी में बकरियों को चरा रही थी, इसी दौरान लगभग 04.30 बजे पड़ोस के गांव का रहने वाला दिलीप राम उक्त नाबालिग लडक़ी के पास आया और मना करने पर भी गलत नियत से जबरदस्ती खींचते हुये अपने साथ ले जाकर हाथ, मुक्का से मारपीट कर जबरदस्ती रेप किया है। पीडि़ता की उक्त रिपोर्ट पर थाना लोदाम में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 64, 137(2) एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला एवं बच्चों संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा थाना लोदाम को प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के परिपालन में थाना लोदाम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी दिलीप राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह अपने गांव से भागकर गोवा जाने की तैयारी कर चुका था। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


