जशपुर
जशपुरनगर, 27 अक्टूबर। हाथ भ_ी से निर्मित महुआ शराब को बेचने के लिए परिवहन कर रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला कि नवाटोली जशपुर का जयराम उर्फ कानू अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में हाथ भ_ी से निर्मित महुआ शराब को विक्रय करने हेतु परिवहन कर दूसरे स्थान पर ले जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली से हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के मौके पर रास्ते में जाकर जयराम उर्फ कानू से महुआ शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर उसके पास रखे एक प्लास्टिक डिब्बा में 10 लीटर हाथ भ_ी निर्मित महुआ शराब कीमती रू. 1000 /- मिलने पर जब्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी के द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी जयराम उर्फ कानू निवासी नवाटोली जशपुर को 24 अक्टूबरको गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


