जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 अक्टूबर। चोरी के 3 अलग-अलग प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में जशपुर पुलिस को सफलता मिली। चौकी कोतबा के 2 प्रकरणों में 3 आरोपी और जशपुर से मोटर सायकल चोरी के 1 प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी श्याम लाल निवासी खाड़ामाचा ने 5.04.2023 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 31.03.2023 को अपनी पत्नी को 12वीं ओपन का परीक्षा दिलाने बागबहार मो.सा. में गया था। परीक्षा दिलाने के पश्चात् ससुराल की ओर जा रहा था कि रास्ते में बुलडेगा रेंचुआ घाट के पास पानी पीने के लिये मोटर सायकल को रोड में चाबी सहित खड़ी कर उतरा था, उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया।
जांच के दौरान 24 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी की मोटर सायकल में 2 व्यक्ति बैठकर सुरंगपानी से कोतबा की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी से स्टॉफ द्वारा ग्राम फिटिंगपारा के पास जाकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जॉंच कर रहे थे।
इसी दौरान 2 व्यक्ति उक्त चोरी किया हुआ मोटर सायकल प्लेटिना सी.जी. 13 ए.एम. 6915 में आये एवं अपना नाम लोभन यादव एवं डमरूधर यादव बताये। उक्त व्यक्तियों से वाहन की कागजात की मांग किया गया जो नहीं होना बताने पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त मोटर सायकल को रेंचुआ घाट के पास चोरी कर अपने ग्राम केनापारा ले जाना बताये।
पुलिस द्वारा मोटर सायकल को जब्त कर आरोपी लोभन यादव एवं डमरूधर यादव दोनों निवासी केनापारा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
दूसरे प्रकरण में प्रार्थी इन्द्रजीत यादव बिलडेगी थाना पत्थलगांव ने 30.11.2023 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक रोड निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के अधीन रहकर उसका हाईवा वाहन की देखरेख करता है। उक्त दिनांक के प्रात: में प्रार्थी दोनों हाईवा वाहन के पास जाकर देखा तो गाड़ी का बैटरी नहीं था, इस पर वह ग्रामीणों की सहायता से अपने स्तर पर पता तलाश करने पर पे्रम साय पैंकरा को बैटरी चोरी करना पाया जो अपने घर में छुपा कर रखा था।
प्रार्थी द्वारा बैटरी को दे दो कहने पर वह 2 नग बैटरी को घर से बाहर निकालकर रोड में रख दिया। प्रार्थी द्वारा प्रेम साय पैंकरा को कौन-कौन मिलकर बैटरी चोरी किये हो बता दो कहने पर वह किसी का नाम नहीं बताया एवं उसी समय पुलिस गाड़ी के आने की सूचना पर वह डर से पास के डैम में कूद गया एवं तैरते हुये वहां से भाग गया था।
आरोपी काफी दिनों से फरार था, जिसे मुखबिर सूचना पर दबिश देकर पूंजीपथरा इलाके से अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ में उक्त चोरी के अपराध को घटित करना स्वीकार किया।
आरोपी प्रेम साय पैंकरा राजाआमा चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
तीसरे प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 22 अक्टूबर को प्रार्थी राजू भगत उम्र 42 साल निवासी नवापारा बासनताला थाना नारायणपुर ने सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 20 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ स्वयं के मोटर सायकल से अपने ससुराल ग्राम डुमरटोली मरगा आया हुआ था। ससुराल में रूकने के पश्चात् दिनांक 22 अक्टूबर की प्रात: में अपने घर जाने के लिये मोटर सायकल से निकला था, प्रार्थी को अचानक उल्टी लगने से मरगा चौक के पास दोनों पति-पत्नी रूके थे।
इसी दौरान इंदाघाट की ओर से पैदल एक व्यक्ति आया और प्रार्थी के पास रूका और रूकने का कारण पूछने के बाद प्रार्थी की पत्नी द्वारा पति का उल्टी होने से तबीयत खराब है बताई एवं फतेहपुर तक पहुंचा दो कहने पर वह अज्ञात व्यक्ति उनके मोटर सायकल में प्रार्थी और उसकी पत्नी को बैठाकर फतेहपुर में एक घर के पास पहुंचाकर मोटर सायकल को रोका, तब प्रार्थी एवं उसकी पत्नी मोटर सायकल से उतरे। प्रार्थी द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति को मोटर सायकल को साईड में खड़ी कर दो बोलने पर नहीं माना एवं मोटर सायकल को चलाकर मनोरा की ओर भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबिर सूचना पर दबिश देकर प्रकरण के संदेही संजय डोम को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में उसके द्वारा उक्त दिनांक को मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल को जब्त किया गया।
आरोपी संजय डोम झारखंड, हा.मु. जशपुरनगर* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 25 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।




