जशपुर

पीएमजीएसवाई, गुणवत्तापूर्वक काम करने निर्देश
24-Oct-2024 2:45 PM
पीएमजीएसवाई, गुणवत्तापूर्वक काम करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 24 अक्टूबर। जशपुर जिले के विकासखंड मनोरा में पी.एम. जनमन अंतर्गत स्वीकृत कुल 9 सडक़ों के माध्यम से 13 पीवीटीजी बसाहटों को पक्की सडक़ से जोडऩे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के प्रमुख अभियंता केके कटारे द्वारा जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय योजना के अंतर्गत पहुंचविहीन पहाड़ी क्षेत्र में बनायी जा रही दो सडक़ों का निरीक्षण किया गया तथा सडक़ कार्य को गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समयावधि मार्च 2025 तक पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिये गये। प्रमुख अभियंता द्वारा सडक़ एल.042 से महरंगपाठ, लम्बाई 6.30 कि.मी. एवं एल. 042 से नवाझर लम्बाई 7.70 कि.मी. का निरीक्षण किया गया। सुदूर पहाड़ी इलाके में बसे विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति जो महरंगपाठ तथा इस मार्ग से लगे अकरीकोना एवं नवाझर में निवासरत हैं, उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडऩे में अहम भूमिका अदा करेगी। एल.042 से महरंगपाठ एवं एल.042 से नवाझर सडक़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त दोनों सडक़ निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स अभय कन्ट्रक्शन, जशपुर द्वारा किया जा रहा है। विकासखण्ड मनोरा अंतर्गत 5 वर्ष नवीनीकरण संधारण अंतर्गत सडक लकवाकोना से सोनक्यारी, लम्बाई 23 कि.मी. के संधारण कार्य के निरीक्षण के दौरान सडक़ के शोल्डर पर घास की सफाई एवं सडक़ के दोनों ओर वृक्षों की पुताई करने के शख्त निर्देश दिये गये।

इस क्रम में प्रमुख अभियंता द्वारा विकासखण्ड दुलदुला अंतर्गत मकरीबंधा से दुलदुला मार्ग के आर.डी. 2050 मी. पर श्रीनदी पर निर्माणाधीन 80 मी. के वृहद पुल का निरीक्षण किया गया। प्रमुख अभियंता के. के. कटारे द्वारा निर्माण कार्य के सभी ठेकेदारों एवं अधिकारियों को निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समयसीमा में पूर्ण करने के शख्त निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सोहन चन्द्रा, विभाग के सहायक अभियंता, उपअभियंता तथा कार्य के ठेकेदार उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट