जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 अक्टूबर। घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़ों की 4 वर्षों से चोरी साथ ही कृषि विस्तार अधिकारी के घर में ताला तोडक़र 7 नई साड़ी की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सलिल कुजूर रानीकोम्बो थाना नारायणपुर ने 18 अक्टूबर को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है, वह 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने पर इलाज हेतु बाहर लेकर गया था, वापस 18 अक्टूबर की शाम को अपने क्वार्टर में आकर देखा कि इसके क्वार्टर में दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था, अन्दर जाकर देखा कि इनके अलमारी में रखी 7 साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की जांच दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी ग्राम चिटकवाईन का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है। सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ में उसके द्वारा प्रार्थी के क्वार्टर का ताला तोडक़र 7 साड़ी की चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 7 साड़ी को जब्त किया गया है।
आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर बताया कि वह विगत 4 वर्ष से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े जैसे-साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज इत्यादि की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचना बताया। वह विगत 4 वर्ष से महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, पर इसके विरूद्ध किसी प्रकार का पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।