जशपुर
आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने संभाला कार्यभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 अक्टूबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बड़ी बहू प्रियंवदा सिंह जूदेव सहित राज्य महिला आयोग की पांच नवनियुक्त सदस्यों ने गुरुवार को आयोग में कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रियंवदा सिंह जूदेव के साथ महासमुन्द की सरला कौशरिया, बलौदा की लक्ष्मी वर्मा, सुकमा की दीपक सोरी और दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी ने भी कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, आर्थिक रूप से आत्म निर्भरता और उनके अधिकारों की रक्षा करना राज्य महिला आयोग का लक्ष्य है। उन्होंने राज्य महिला आयोग का दायित्व सौंपने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि उन पर विश्वास करते हुए जो भी दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर डीडीसी उमा सिंह, सुनीता रोशन, मुन्नी गुप्ता, कमला निराला, रंजना तिडू, आकाश गुप्ता, राजेश सिन्हा, अमित साय, अभिषेक गुप्ता, विक्रांत कश्यप, सूरज सिंह, प्रकाश गुप्ता, विजय गुप्ता मौजूद रहे।


