जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,7 अक्टूबर। तिलडेगा के घने जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा रेकी कर आरोपियों तक पहुंचकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई। आरोपियों से नगदी रकम 85,100 रुपये और 2 बंडल ताश गड्डी एवं दरी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार 5 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम ने तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश देकर उन्हें पकड़ा। पुलिस द्वारा कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 85,100 /- (पचासी हजार एक सौ रू.) रू., 02 बंडल ताष गड्डी एवं दरी जप्त इत्यादि जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी देवराज अग्रवाल पत्थलगांव, माया राम पत्थलगांव, शिवकुमार सिदार तिलडेगा, अंगरेश्वर वैष्णव पत्थलगांव, मन्नू राम तिलडेगा, गिरवर दास सीतापुर, रामदास सीतापुर, जितेन्द्र सोनी पत्थलगांव, सुजीत गुप्ता सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।