जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 29 सितंबर। जशपुर जिले के लोदाम नर्सरी से पौधारोपण का कार्य करना है और कम कीमत में केला और पपीता का पौधा लगा देंगे कहकर लालच दिया। रिटायर्ड शिक्षक से ग्यारह लाख ठग लिए और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी सुशांत सेठी को ओडिशा से गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी लिबनुस बेक भुडक़ेला ने 23 सितंबर को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अप्रैल 2023 में शिक्षक के पद से सेवानिवृत हुआ है, सेवानिवृत होने से नगद राशि प्राप्त हुआ था, जिसे घर में ही रखा था।
जुलाई 2023 के प्रथम सप्ताह में 2 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के घर आकर बताये कि लोदाम नर्सरी से पौधा रोपण का कार्य करना है और कम कीमत में केला और पपीता का पौधा लगा देंगे कहकर लालच दिया गया। जे.सी.बी. से पौधा लगाने के लिये गड्ढा खोदना पड़ेगा और पौधा की बीमा के नाम से उनसे 5 लाख रू. ले लिये, फिर उसके बाद पंजीयन के नाम पर 3 लाख रू. लिया गया। उनके द्वारा प्रार्थी को सैंपल के रूप में कुछ पौधा दिखाया गया उसके बाद पुन: जे.सी.बी. में काम करने के नाम से 3 लाख 50 हजार रू. तथा पंजीयन के नाम से 2 लाख 50 हजार रू. लिया गया। आरोपियों के द्वारा और पैसे की मांग करने पर फोन पे के माध्यम से प्रार्थी उन्हें 66 हजार रुपये भिजवाया।
प्रार्थी से इतना पैसा प्राप्त करने के बाद उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति अपने मोबाइल को बंद कर दिये, उसके बाद फोन बंद हो जाने पर प्रार्थी अपने स्तर पर लोदाम जाकर उनका पता-तलाश किया गया किन्तु अज्ञात व्यक्तियों का कहीं पता नही चला। इस प्रकार उक्त अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा नगदी 10,70,000/- रु. एवं 66,000/- रु. फोन पे माध्यम से कुल 11,36,000 /- रू (ग्यारह लाख छत्तीस हजार रुपये) का ठगी कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर अज्ञात व्यक्त्तियों के विरूद्ध थाना जशपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान सायबर सेल के सहयोग से आरोपियों के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण करते हुए पता-तलाश किया गया, इसी दौरान प्राप्त लोकेशन के आधार पर जशपुर पुलिस की टीम द्वारा तत्काल थाना राजकानिका के स्टाफ के सहयोग से ग्राम कॉरदा जिला केंदरापाड़ा (ओडिशा) जाकर संदेही आरोपी सुशांत सेठी को उसके निवास में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर वापस जशपुर थाना लाया गया।
आरोपी का प्रार्थी एवं गवाहों से पहचान कार्यवाही कराया गया पहचान कार्यवाही दौरान प्रार्थी एवं गवाहों के द्वारा आरोपी सुशांत सेठी के रूप में पहचान किया गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरंडम कथन में अपने अन्य 01 साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया और बताया कि प्रार्थी निलेश बेक को केला-पपीता का पौधा कम कीमत में देने का लालच देकर प्रार्थी से नगदी एवं फोन के माध्यम से अलग-अलग दिनों में ग्यारह लाख छत्तीस हजार रुपये की ठगी कर लिये थे जिसमें से हिस्से के रूप में आरोपी को चार लाख रुपए प्राप्त होना बताया, उक्त प्राप्त रकम में से दो लाख रुपये को खर्च कर देना बताया तथा शेष दो लाख रुपये जो बैंक खाता में मौजूद था उसे पुलिस द्वारा होल्ड कराया गया है। आरोपी सुशांत सेठी ओडिशा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे 27 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि सेवानिवृत शिक्षक से 11,36,000 /- रू. ठगी के आरोपी सुशांत सेठी को जशपुर पुलिस द्वारा ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के खाते में मौजूद ठगी की रकम 2 लाख रुपए को होल्ड कराया गया है। प्रकरण में एक आरोपी फरार है, पतासाजी की जा रही है। जशपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि इस प्रकार के ठग को अपने आसपास दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।


