जशपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 27 सितंबर। जिले के मनोरा विकासखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सडक़ बह गई, वहीं सोनक्यारी में पुरानी पुलिया टूट गई। इससे लोगों का सन्ना, मनोरा, जशपुर मुख्यालय का संपर्क टूट गया है।
ग्रामीण कमलेश राम, बिनु राम, ललित कुमार यादव, विजय रामननाग, मनोज राम ने कहा कि सतालू टोली में करीब 200 से 300 घरों की आबादी है। लोगों को विभागीय कार्य के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। लेकिन पुलिया टूट कर बह जाने से जिला मुख्यालय के अलावा सन्ना मनोरा लोगों का जाने का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। अब ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को स्कूली छात्रों का परीक्षा था, रात भर की भारी बारिश से पुरानी पुलिया टूट गई, जिससे बच्चे सन्ना और सोनक्यारी परीक्षा देने नहीं जा पाएं।
बस्ती के लिए एक मात्र पुलिया
ग्रामीणों का कहना है कि सतालू टोली में एक मात्र पुलिया है और बहुत पुरानी थी। नई पुलिया के लिए कई बार गुहार लगाने के बाद भी स्वीकृति नहीं मिली थी। भाजपा सरकार आते ही सतालू टोली पुलिया के लिए मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है और विधायक रायमुनी भगत ने भूमिपूजन भी कर दिया है, लेकिन बरसात की वजह से काम शुरू नहीं किया गया है।