जशपुर

फेसबुक पर अश्लील पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार
25-Sep-2024 8:00 PM
फेसबुक पर अश्लील पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 सितंबर। महिला  को बदनाम की नीयत से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पीडि़त महिला ने 13 जून को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर 12 जून  को इसके नाम से बदनाम करने की नीयत से अश्लील पोस्ट किया है। पीडि़त महिला कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जाती रही साथ ही सायबर टीम की भी मदद ली जा रही थी।

 विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर उसकी पतासाजी की गई तब जानकारी मिली कि उक्त अश्लील पोस्ट करने वाला आरोपी सहदेव राम निवासी तपकरा क्षेत्र का है।

सहदेव राम द्वारा अपने विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर तमिलनाडु की ओर भाग गया था। पुलिस टीम तामिलनाडु जाने की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वापस तपकरा आया है छिपकर रह रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल थाना तपकरा स्टाफ के सहयोग से आरोपी को दबिश देकर पकड़ा।

 उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड करना स्वीकार किया एवं रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलने पर तामिलनाडु भागकर चला गया था एवं अपने मोबाईल को तोडक़र फेंक देना बताया।

आरोपी सहदेव राम बलुआबहार तपकरा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे 24 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट